मौसम को लेकर आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट
Mathura News - आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी और छा सकता है कोहरा कुंभ मेला के कारण जंक्शन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में कटौती की गई है। आरपीएफ के उप निरीक्षक और मह

बारिश के बाद चल रही शीतलहर और ठंड से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी करने के साथ कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करने से लोगों को तुंरत सहायता मिलेगी। प्रबंधन की कई टीमों को क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है। आने वाले दिनों में कोहरे की संभावना है। जिले में शीतलहर के चलते अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पहुंच गया है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी किया है। लोगों को ठंड से बचने के उपाय भी बताए गए हैं। नियमों का पालन कर हम ठंड से निजात ले सकते हैं। जिले में शीत लहर एवं ठण्ड से बचाव को लेकर जनसामान्य के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की गई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ठण्ड से बचाव के लिए गाइड लाइन यानी ठण्ड से बचाव को लेकर क्या करें, क्या न करें के बारे में बताया गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि सर्दी में लोग कम ही बाहर निकले, रेडियो सुनें, टीवी देखें, स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के लिए समाचार पत्र पढ़ें ताकि यह पता चल सके कि क्या शीतलहर चलने वाली है। इस एडवाइजरी का पालन करके शीतलहर के प्रभाव से बचा जा सकता है और स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम किया जा सकता है। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस-100/112 एम्बुलेंस-108, आपदा कण्ट्रोल रूम-1070 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।