ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासीडीपीओ व आंगनवाड़ी कार्यकत्री के बीच बढ़ा विवाद

सीडीपीओ व आंगनवाड़ी कार्यकत्री के बीच बढ़ा विवाद

फरह। विकास खंड के सीडीपीओ कार्यालय में हुआ विवाद अब थाने तक पहुंच गया है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर एक दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया...

सीडीपीओ व आंगनवाड़ी कार्यकत्री के बीच बढ़ा विवाद
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 14 Jan 2020 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड के सीडीपीओ कार्यालय में हुआ विवाद अब थाने तक पहुंच गया है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर एक दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसमें प्रभारी सीडीपीओ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जबकि कार्यकत्रियों की तहरीर पर अभी जांच चल रही है। विगत दिनों विकास खंड के सीडीपीओ कार्यालय में प्रभारी सीडीपीओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद यहां तक बढ़ गया कि कार्यालय में ही दोनों के बीच मारपीट हो गई और कुर्सियां फिंक गईं। इसके बाद दोनों पक्षों में शांति करा दी गई, लेकिन सोमवार को दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस को दी तहरीर में प्रभारी सीडीपीओ बृजरानी देवी ने आरोप लगाया है कि वह विगत दोपहर अपने कार्यालय में कुछ आंगनबाड़ी महिलाओं के साथ बैठक कर रही थीं। तभी आंगनबाड़ी महिला कार्यकत्री मधु शर्मा, हेमलता और विनीता उनके ऑफिस में घुस आईं। उक्त तीनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उनके ऑफिस में कुर्सी फेंकना शुरू कर दिया। वहां मौजूद अन्य आंगनबाड़ी महिला कार्यकत्रियों ने उन्हें उनसे बचाया। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री मधु शर्मा, हेमलता और विनीता ने भी पुलिस को तहरीर दी है। इसमें उन्होंने प्रभारी सीडीपीओ के कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विगत दिनों वह पके हुए भोजन की अवमुक्त राशि की जानकारी करने सीडीपीओ कार्यालय गईं थीं। उस समय प्रभारी सीडीपीओ की मुंह लगी दो महिलाएं गेट के पास नई मुहर बनवाने के नाम पर 80-80 रुपये वसूल रहीं थीं। इस वसूली का विरोध करने पर प्रभारी सीडीपीओं ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सीडीपीओ व उनकी सहयोगी महिलाओं ने उन पर कुर्सी फेंकी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें