ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबद्रीनाथ में सोने का छत्र चढ़ाकर नहीं किया मथुरा के सराफ को भुगतान, नोटिस

बद्रीनाथ में सोने का छत्र चढ़ाकर नहीं किया मथुरा के सराफ को भुगतान, नोटिस

मथुरा। बद्रीनाथ धाम में चढ़ाने के लिये मथुरा से हीरे-पन्ना जडि़त सोने का मुकुट बनवाकर ले जाने और उसके रुपये न देने वाले लुधियाना के दो नामजदों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की...

बद्रीनाथ में सोने का छत्र चढ़ाकर नहीं किया मथुरा के सराफ को भुगतान, नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 03 Mar 2020 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बद्रीनाथ धाम में चढ़ाने के लिये मथुरा से हीरे-पन्ना जड़ित सोने का मुकुट बनवाकर ले जाने और उसके रुपये न देने वाले लुधियाना के दो नामजदों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। उनके गिरफ्तार न होने पर पुलिस ने कोर्ट से उनके खिलाफ कुर्की की उद्घोषणा के आदेश कर दिये थे। पुलिस ने लुधियाना में नोटिस चस्पा कर दिया है। विदित हो बद्रीनाथ धाम में हीरे-पन्ने जड़ित सोने का छत्र चढ़ाने वाले लुधियाना के व्यक्ति ने छत्र को बनाने के लिए मथुरा के पीके एंड पीके ज्वैलर्स को ऑर्डर दिया था। दुकानदार प्रवीन कुमार द्वारा दर्ज कराई कोतवाली में रिपोर्ट से अवगत कराया कि सिटीजन एंकलेव बेरेवाल, मंजीत रिसोर्ट के पास एमबीडी मॉल फिरोजपुर, हाईवे, लुधियाना निवासी ज्ञानेश्वर सूद व योगेश्वर सूद के ऑर्डर पर 3.4 किलो सोने में हीरे, पन्ना, माडिक आदि रत्न जडित छत्र बनाकर तैयार कर दिया दिया था। सूचना पर वह छह अप्रैल 2018 को मथुरा आकर उसे ले गये तथा सप्ताह भर में भुगतान करने की कह गये थे। दुकानदार का कहना था कि इनसे परिचय था, इसलिये उन्हें छत्र दे दिया गया। इन्होंने सात अप्रैल को लुधियाना में पूजन कर नौ मई को बद्रीनाथ धाम में छत्र चढ़ा दिया गया। लेकिन भुगतान न होने पर जब तकादा किया तो टहलाते रहे, इस पर बाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताते हैं कि पीड़ित ने आईजी आगरा से इस मामले में न्याय की मांग की थी। इस पर आईजी ने इसकी जांच आगरा ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहे। इस पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपी योगेश्वर, ज्ञानेश्वर के मकान पर कोर्ट से कुर्की से पूर्व सीआरपीसी-82 कुर्की की उद्घोषणा का आदेश मिलने पर पुलिस ने विगत दिन लुधियाना जाकर दोनों के मकान पर डुगडुगी बजवाकर नोटिस चस्पा कर दिया है। निर्धारित समय में कोर्ट में हाजिर न होने पर कोर्ट से आदेश प्राप्त कर दोनों की सम्पत्ति कुर्क की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें