ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामोची समाज द्वारा जाटव अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र बनवाने का धनगर समाज ने किया विरोध

मोची समाज द्वारा जाटव अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र बनवाने का धनगर समाज ने किया विरोध

मोची समाज द्वारा जाटव अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र प्राप्त करने का विरोध राष्ट्रीय धनगर महासभा ने किया...

मोची समाज द्वारा जाटव अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र बनवाने का धनगर समाज ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 30 Jul 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मोची समाज द्वारा जाटव अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र प्राप्त करने का विरोध राष्ट्रीय धनगर महासभा ने किया है।

राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि मोची समाज अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची के क्रमांक 62 पर अधिसूचित है तथा जाटव, धुसिया जाति अनुसूचित जाति की सूची के क्रमांक 24 पर अधिसूचित हैं। राष्ट्रीय महासचिव डा.यशपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2001 से अब तक मोची जाति के कितने प्रमाण पत्र बने हुए हैं, उनकी जांच कराई जाए और जाटव जाति के नए प्रमाण पत्र निर्गत करना अभी स्थगित किया जाए। जिला अध्यक्ष रूपेश धनगर ने कहा कि मोची समाज के लोग पिछड़ा वर्ग में आते हैं तो उन्हें जाटव जाति का जाति प्रमाण पत्र क्यों जारी किया जा रहा है। इस अवसर पर संजय धनगर, मेदाराम धनगर, धर्मवीर धनगर, फतेह सिंह धनगर, मुरारीलाल धनगर, रघुवीर धनगर, विनोद धनगर, प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर धनगर, पूर्व जिला अध्यक्ष तुलसीराम धनगर, कन्हैया धनगर, मुकेश धनगर एडवोकेट, एडवोकेट संजय धनगर, स्वतंत्र धनगर, पवन धनगर, चतुर सिंह धनगर, देवी सिंह धनगर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें