ठाकुर राधादामोदर को भी आ रही प्रेम भरी राखियां
वृंदावन के ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में भक्तों द्वारा प्रेम भरी राखियां भेजी जा रही हैं। रक्षाबंधन के दिन इन्हें ठाकुरजी के चरणों में अर्पित किया जाएगा। मंदिर में श्री रूप गोस्वामी महाराज के तिरोभाव...
वृंदावन सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर राधादामोदर मंदिर में भी भक्तों द्वारा प्रेम भरी राखियां भेजी जा रही हैं, जिन्हें रक्षाबंधन के दिन ठाकुरजी के चरणों में अर्पित किया जायेगा। मंदिर में चल रहे श्री रूप गोस्वामी महाराज के तिरोभाव महोत्सव के अंतर्गत छठवें दिन ठाकुर राधा दामोदर लाल को पुष्प बंगले में विराजमान किया गया। ठाकुरजी को उत्तम भोग लगाकर एकादशी के मौके पर मंदिर प्रांगण में साधु वैष्णव सेवा की गई। मंदिर के अंगसेवी दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी की अध्यक्षता में पुष्प बंगला सजाया गया है। कई सारे भक्तों ने रक्षाबंधन के लिए ठाकुरजी को रक्षा सूत्र भेजे हैं। विदेश से भी स्पीड पोस्ट और डाकघर के माध्यम से राखियां भेजकर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।