Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराThousands of devotees throng Vrindavan on Hariyali Teej to witness Banke Bihari s golden swing

हरियाली तीज व्यवस्थाओं में पंडा सभा ने दिया सहयोग

हरियाली तीज व्यवस्थाओं में पंडा सभा ने दिया सहयोगहरियाली तीज व्यवस्थाओं में पंडा सभा ने दिया सहयोगहरियाली तीज व्यवस्थाओं में पंडा सभा ने दिया सहयोग

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 7 Aug 2024 07:06 PM
share Share

धर्मनगरी में हरियाली तीज को बांके बिहारी की स्वर्ण हिंडोल में विराजमान होने पर दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन धाम आए। जिनकी व्यवस्था में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाई। वहीं इस बार बृजवासी पंडा सभा के स्वयंसेवकों ने भी सहयोग कर एक मिसाल कायम की। बुधवार सुबह से ही प्रशासन द्वारा चिन्हित कराए गए स्थानों पर बृजवासी पंडा सभा के पांच-पांच स्वयंसेवक पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर यात्रियों का सहयोग करते हुए दिखाई दिए। अध्यक्ष श्याम सुंदर गौतम ने बताया कि सभा द्वारा स्वयं सेवकों को क्रमशः विद्यापीठ चौराहा, दुसायत चौराहा, कालीदह, जुगलघाट, पक्का चबूतरा, गौतम पाड़ा तिराहा, जयपुरिया गेस्ट हाउस, सनेह बिहारी मंदिर एवं बिहारीजी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया। स्वयंसेवकों की जिम्मेदारी निभाने वालों में लक्ष्मीकांत बृजवासी, नीरज गौतम, राकेश शर्मा, अमित गौतम, शशिकांत शुक्ला, दीनदयाल गौतम, भरत शर्मा, सतीश गोस्वामी, राधे गौतम, मोहित शर्मा, पवनदीप शर्मा, गिरधारी लाल थोकदार, तरुण कुमार गौतम, दीपक मोतीवाला, रिंकू शर्मा, विश्वनाथ गौतम, राजू गौतम, राहुल गौतम, रवि गौतम, नरेश गौतम , जितेंद्र गौतम, कुंज बिहारी, कृष्णकांत गौतम, विशाल गौतम, पंकज शर्मा, यश पंडित, रजनीकांत शर्मा, गोपाल किशोर गौतम (बिट्टू), लोकेश शर्मा, लक्ष्मी नारायण, मुकेश शर्मा, आशु शर्मा ,मुकेश शर्मा(मुक्कू), अरुण गौतम, हेमंत वेदपाठी, सुनील कुमार गौतम, विवेक गौतम, गोविंद नारायण शर्मा, विनीत उपाध्याय, राघव भारद्वाज आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें