कलियों का श्रंगार धारण कर प्रभु ने चखे 56 भोग
गिरिराज प्रभु की झांकी को श्रद्धालुओं ने अद्वितीय और अलौकिक बताया। पुष्पों से सजा फूल बंगला और 56 भोग की विशेषता ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेवायत पवन कौशिक ने विशेष पुष्पों से प्रभु का श्रंगार...
अद्वितीय, अलौकिक, अद्भुत, सुन्दरतम, ये शब्द गिरिराज प्रभु की झांकी को निहारते श्रद्धालुओं के होठों से बरबस ही निकल रहे थे। दिव्य भूमि पर अलौकिक अहसास कराता पुष्पों से सजा अद्भुत फूल बंगला, छवरियों में सजे छप्पन भोग छतीसों व्यंजन, हीरे, माणिक, पन्ना व मोती आदि जवाहरात से सजकर तिरछी चितवन से निहारते गिरिराज प्रभु। कलियों का श्रंगार और 56 भोग की दिव्यता के दर्शनों को भक्त अपलक निहारते रहे। सेवायत पवन कौशिक ने अदभुत श्रंगार किया तो भक्त अपलक निहारने पर मजबूर हो गए। गुरुवार को सेवायत पवन कौशिक ने दानघाटी मंदिर पहुंचकर गिरिराजजी की पूजा अर्चना कर प्रभु को 56 भोग समर्पित किए। सेवायत ने प्रभु का कलियों से श्रंगार किया। पवन कौशिक ने बताया कि पुष्प श्रंगार के लिए खास तरह का पुष्प कॉकरेट गिरिराज की सेवा में मंगाए गए हैं। सेवायत हरीशंकर कौशिक, राजकुमार गुड्डू, कन्हैया लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।