औद्योगिक क्षेत्र राज्यकर विभाग के उपायुक्त का इस्तीफा
Mathura News - राज्यकर विभाग के उपायुक्त प्रभात कुमार पाठक ने चिकित्सा अवकाश के बाद ड्यूटी ज्वाइन करते ही अपने इस्तीफे की सूचना दी। उनके इस्तीफे से विभाग में हड़कंप मच गया है। पाठक ने रीड़ की हड्डी में समस्या बताकर...

लंबी छुट्टी के बाद काम पर लौटे राज्यकर विभाग के उपायुक्त ने प्रमुख सचिव के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया है। उनके इस्तीफे की खबर लगते ही विभाग में सनसनी फैल गई है। कोसीकलां कोटवन औद्योगिक क्षेत्र राज्यकर विभाग के कार्यालय में प्रभात कुमार पाठक उपायुक्त हैं। वह करीब ढाई माह से चिकित्सा अवकाश पर चल रहे थे। इससे राजस्व संग्रह के साथ अन्य विभागीय कार्य अटके पड़े थे। हालांकि उनका अस्थाई प्रभार अन्य अधिकारी को दे दिया था। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप पर वह गत तीन अक्तूबर को वापस ड्यूटी पर लौटे। ड्यूटी ज्वाइन करते ही उन्होंने उच्चाधिकारियों को रीड़ की हड्डी में समस्या बताकर पुन: चिकित्सा अवकाश की मांग की।
बताया जा रहा है कि इससे उच्चाधिकारियों ने नाराजगी जतायी तो उपायुक्त प्रभात कुमार पाठक ने तुरंत अपना इस्तीफा राज्यकर विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज (आईएएस) के नाम संयुक्त आयुक्त कार्यपालक रमेश चंद्र को दे दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




