Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDengue Outbreak in Mathura Health Department Activates Response

मथुरा में फिर मिले डेंगू के तीन पॉजिटिव

Mathura News - मथुरा में फिर मिले डेंगू के तीन पॉजिटिवमथुरा में फिर मिले डेंगू के तीन पॉजिटिवमथुरा में फिर मिले डेंगू के तीन पॉजिटिवमथुरा में फिर मिले डेंगू के तीन प

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 4 Oct 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on
मथुरा में फिर मिले डेंगू के तीन पॉजिटिव

मथुरा में डेंगू मच्छर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। एक जवान सहित तीन मरीज पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। सीएमओ सहित अन्य अधिकारी टीम सहित प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और पूछताछ की। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया और मरीजों का चेकअप कर उपचार किया। मलेरिया विभाग की टीमों ने कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया। हाल ही में हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव एवं गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। मच्छर लोगों को परेशान कर रहे हैं। डेंगू मच्छर भी अपना असर दिखा रहे हैं। यह डेंगू मच्छर लोगों को बीमार बना रहे हैं। ऑन लाइन पोर्टल पर डेंगू मरीजों का अपडेट हुआ तो स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत इसकी जानकारी की। कारब राया, रांची बागर एवं कांशीराम कॉलोनी क्षेत्र में मरीज मिले हैं। वहीं सीएमओ डा. एके वर्मा जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह के पास प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया था, जहां मरीजों का चेकअप एवं जांच की जा रही थी। मलेरिया विभाग की टीम सर्वे कर पूछताछ कर रही थी। साथ ही घर के अंदर एवं बाहर दवा डलवाई गई। अधिकारियों ने पॉजिटिव मरीजों से हिस्ट्री जानी और स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। दो मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मलेरिया निरीक्षक नितिन रस्तोगी एवं मलेरिया निरीक्षक आश्रिता सिंह ने अधिकारियों को प्रगति से अवगत कराया। नगरीय मलेरिया अधिकारी डाक्टर भूदेव सिंह के अनुसार शहरी क्षेत्र में लगातार कार्य कराते हुए नालियों में लार्वा नाशक दवा डलवाने के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें