ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराचारागाह पर कब्जे के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

चारागाह पर कब्जे के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

मथुरा। गांव राल के ग्रामीणो ने गांव में गोशाला की आड़ में गोचारण भूमि को कब्जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को क्षत्रिय नेताओं के नेतृत्व में...

चारागाह पर कब्जे के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 28 Dec 2020 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव राल के ग्रामीणो ने गांव में गोशाला की आड़ में गोचारण भूमि को कब्जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को क्षत्रिय नेताओं के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम के नाम सम्बोधित एक मांग पत्र एडीएम को सौंपकर चारागाह की भूमि को मुक्त कराने की मांग की है।

क्षत्रिय राजपूत नेता एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेन्द्र सिंह एवं क्षत्रिय नेता व समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिकरवार के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों की संख्या में राल गांव के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने गांव की करीब 44 हैक्टेअर गोचारण भूमि में सरकार की अनुमति पर दो एकड़ भूमि पर बन रही गोशाला की आड़ में पूरी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें