पार्क में शौचालय बनाए जाने के विरोध में किया प्रदर्शन
वृंदावन। बांकेबिहारी कालोनी स्थित हरिमिलापी पार्क में अत्याधुनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के विरोध में स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन...
बांकेबिहारी कालोनी स्थित हरिमिलापी पार्क में अत्याधुनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के विरोध में स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पार्क में शौचालय निर्माण के बजाए बच्चों के खेलने के लिए झूले एवं ओपन जिम आदि की व्यवस्था की जाए।बता दें कि नगर निगम द्वारा बाहर से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिरों के आसपास अत्याधुनिक सुलभ शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा अपनी सम्पत्तियों में खाली पड़ी जमीनों को चयनित किया गया है। गुरुवार को शौचालय निर्माण के विरोध में बांकेबिहारी कालोनी के लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पार्क में पीपल के पेड़ के नीचे शंकरजी का मंदिर बना हुआ है। ऐसे में वहां पर शौचालय का निर्माण उचित नहीं है। उन्होंने नगर निगम कार्यालय में पहुंच कर भी अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर राजकमल ओझा, तुलसी स्वामी, विष्णु शर्मा, गिर्राजशरण शर्मा, परमानंद, स्वामी सुमेधानंद, ब्रजेश शर्मा, गिरधारी शर्मा, मुरारी स्वामी, गोविंद शर्मा, आकाश शर्मा, विकास, कंचन वर्मा, ललिता शर्मा आदि उपस्थित थे।
