ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराश्रीकृष्ण सम्मेलन में मेवात विकास बोर्ड को समाप्त करने की मांग

श्रीकृष्ण सम्मेलन में मेवात विकास बोर्ड को समाप्त करने की मांग

वृंदावन। बृजभूमि कल्याण परिषद के तत्वावधान में श्रीकृष्ण सम्मेलन का आयोजन सेामवार को फोगला आश्रम में किया...

श्रीकृष्ण सम्मेलन में मेवात विकास बोर्ड को समाप्त करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 18 Mar 2019 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बृजभूमि कल्याण परिषद के तत्वावधान में श्रीकृष्ण सम्मेलन का आयोजन सेामवार को फोगला आश्रम में किया गया। जिसमें मेवात विकास बोर्ड को समाप्त कर उसके स्थान पर ब्रज विकास बोर्ड बनाने सहित पांच प्रस्ताव पारित हुए। भागवत प्रवक्ता एवं बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत आचार्य मृदुलकृष्ण गोस्वामी महाराज को सनातन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। भक्ति वेदांत मधुसूदन महाराज ने कहा कि ब्रजमंडल का कामावन एवं लठावन भगवान भगवान कृष्ण की भक्त लीला स्थलों का प्रमुख केंद्र बिंदु रहा है। संत गोविंदानंद तीर्थ ने कहा कि सनातन हिंदू धर्म के लिए मेवात विकास बोर्ड हमारी सनातन धर्म संस्कृति के लिए कलंक है। इसे हमें अविलंब मिटाना होगा। श्रीकृष्ण सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि हम सभी को मिलकर ब्रज की रक्षा करनी होगी। ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता ने कहा कि हमारा आंदोलन राजस्थान, उत्तर प्रदेश हरियाणा निरंतर जारी है। बैठक में उपस्थित श्रीधर महाराज, स्वामी रेवतीरमण, आचार्य बद्रीश, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, संत मोहनी चरण, रामनिवास त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें