ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरा दिव्यांग बच्चों ने सजाया सुर और ताल का साज

दिव्यांग बच्चों ने सजाया सुर और ताल का साज

मथुरा। महर्षि दयानन्द पुनर्वास संस्थान एवं महर्षि दयानन्द विद्यालय राल का 14 वें वार्षिकोत्सव पर दिव्यांग बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समां बांध...


दिव्यांग बच्चों ने सजाया सुर और ताल का साज
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 12 Dec 2018 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि दयानन्द पुनर्वास संस्थान एवं महर्षि दयानन्द विद्यालय राल का 14 वें वार्षिकोत्सव पर दिव्यांग बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम में सेरेब्रल पल्सी बीमारी से ग्रस्त कक्षा पांच के छात्र कालीचरन ने अपनी आवाज का जादू बिखरे कर खूब तालियां बटोरीं। थैलीसीमिया से पीड़ित कक्षा एक की छात्रा सौम्या ने देश भक्ति के गाने पर इस ऊर्जा आत्मविश्वास एवं कलात्मकता के साथ नृत्य किया कि उपस्थित श्रोताओं के मुख से वाह वाह की आवाज निकल पड़ी। मानसिक मंदता, श्रवण बाधिता, दृष्टि बाधिता एवं शारीरिक विकलांगता से ग्रस्त बच्चों ने कविता, नृत्य, संगीत की हर विधा में प्रस्तुति देकर समां बांधा। मुख्य अतिथि दीनदयाल धाम के निदेशक राजेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि यदि इसी तरह दिव्यांगता के खिलाफ अभियान जारी रहा तो अगले 5 वर्षों में जनपद में कोई दिव्यांगता नहीं रहेगी। विशिष्ट अतिथि दक्षिण अफ्रीका निवासी प्रकला प्रभु ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वह हर संभव सहयोग करते रहेगे। ताकि वे यहां के बच्चों के साथ रहकर अनुशासन, देशभक्ति एवं संस्कार सीख सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय संग्रहालय मथुरा के निदेशक डॉ. एसपी सिंह ने की। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी नरेन्द्री सैनी, रासबिहारी उपाध्याय, एचसी उपाध्याय, अरूण कुमार, डा. धनंजय कुमार तिवारी, निदेशक आर्य अशोक शर्मा, ममता इण्टर कालेज के निदेशक डीडी शर्मा, उदय चौधरी, नितिन, सतीश सिंह, विभारे, डा. मीनाक्षी, कैलाश शर्मा, विनय शर्मा, उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड मथुरा के अध्यक्ष डा. देवप्रकाश, जमुना शर्मा, रनवीर चौधरी, सुधा राजपूत, यश शर्मा, कमलस्वरूप शर्मा, संजय, पल्लवी, गौरव गर्ग, मनु, गुलशन और जसविन्दर मलिक आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें