ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामंडी चौराहे पर गुस्साए व्यापारियों ने हटाए स्टॉपर

मंडी चौराहे पर गुस्साए व्यापारियों ने हटाए स्टॉपर

मथुरा। जिला प्रशासन द्वारा बंद कराया मंडी चौराहा कट शनिवार को स्थानीय लोगों की जबरदस्ती पर आंशिक रुप से खोल दिया...

मंडी चौराहे पर गुस्साए व्यापारियों ने हटाए स्टॉपर
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 27 Apr 2019 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन द्वारा बंद कराया मंडी चौराहा कट शनिवार को स्थानीय लोगों की जबरदस्ती पर आंशिक रुप से खोल दिया गया। इसे प्रशासन ने लोकसभा चुनावों का हवाला देकर बंद कराया था। इससे आक्रोशित व्यापारियों को डीएम ने चुनाव बाद इसे खोलने का आश्वासन भी दिया था। शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी चौराहे का कट जिला प्रशासन ने मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होने के नाम पर बंद करा दिया था। प्रशासन ने कट पर बड़े-बड़े कंक्रीट बोल्डर लगवा दिए। इससे राहगीरों को दो से चार किमी का चक्कर काट कर आना जाना पड़ रहा था। वाहन चालकों व राहगीरों को इससे भारी परेशानी हो रही थी। स्थानीय निवासी भी इससे परेशान थे। इसे लेकर व्यापारियों ने डीएम से मुलाकात की थी। उन्होंने 18 अप्रैल के मतदान बाद इन्हें हटवाने का आश्वासन दिया गया था। मतदान के एक हफ्ते बाद भी इन्हें नहीं हटाने पर शनिवार को व्यापारियों ने क्रेन बुलाकर इन्हें हटवाने का प्रयास किया, लेकिन चौराहे पर मौजूद पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर क्रेन चालकों को भगा दिया। इस पर व्यापारियों ने स्वयं ही एकत्रित होकर हाथों से ही दो बोल्डर्स को हटा दिया। व्यापारियों के आक्रोशित रुख को देखते हुए पुलिस ने दोनों ओर से एक-एक बोल्डर हटवा दिए हैं। इससे सिर्फ एक छोटी कार और दुपहिया चालक यहां से सड़क क्रॉस कर सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें