ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराराधाष्टमी की व्यवस्थाएं 26 अगस्त पूरी करने के निर्देश

राधाष्टमी की व्यवस्थाएं 26 अगस्त पूरी करने के निर्देश

कान्हा की प्राण प्रिय वृषभान दुलारी के जन्मोत्सव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी 29 अगस्त को मनाये जाने वाले राधाष्टमी महोत्सव की तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा...

राधाष्टमी की व्यवस्थाएं 26 अगस्त पूरी करने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 22 Aug 2017 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

कान्हा की प्राण प्रिय वृषभान दुलारी के जन्मोत्सव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी 29 अगस्त को मनाये जाने वाले राधाष्टमी महोत्सव की तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी व एसडीएम गोवर्धन सदानंद गुप्ता ने मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। साथ ही अधीनस्थों के साथ मंदिर प्रबंधन को निश्चित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उसके बाद पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया गया। सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी व एसडीएम गोवर्धन सदानन्द गुप्ता विश्व प्रसिद्ध राधा जन्म महोत्सव की तैयारियों का अमली जामा पहनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग और विद्युत विभाग आदि के अधिकारियों को साथ लेकर बरसाना पहुंचे। वहां नगर के गणमान्य लोगों के साथ नगर पंचायत के मीटिंग हाल में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विद्युत के जेई सुखवीर सिंह को जर्जर विद्युत तारों के साथ मेला क्षेत्र के समस्त विद्युत पोलों के ऊपर प्लास्टिक चढ़ाने के 26 अगस्त तक पूरा करने आदेश दिए। इसके बाद मंदिर रिसीवर को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर परिसर में समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई कराई जाए। मंदिर के चौक में लगे वाटर कूलरों को मंदिर से बाहर लगाने के निर्देश दिए। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को नगर में साफ सफाई के साथ मार्गों में प्रकाश व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ दस मोबाइल टयलेट की व्यवस्था पार्किंग स्थलों, बैरिकेडिंग की व्यवस्था 26 अगस्त तक पूर्ण करने के आदेश दिए। इस दौरान तहसीलदार अजय यादव, अधिशासी अधिकारी बरसाना राजेश चौधरी, अधिशासी अधिकारी कोसीकलां बृजेश कुमार सिंह, डॉ. राजीव गुप्ता, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह, एसआई चित्रांशु वर्मा, कानूनगो प्रसाद सिंह, रिसीवर कृष्ण मुरारी गोस्वामी, पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, प्रेम श्रोत्रिय, महेश कुमार, गोकलेश कटारा, मनमोहन गोस्वामी, हरिमोहन गोस्वामी आदि मौजूद थे। आपात कंट्रोल रूम बनाया जाएगा राधाष्टमी महोत्सव में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आपातकालीन कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसमें पुलिस के साथ समस्त विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेंगे, जो दस मिनट में विषम परिस्थितियों में घटनास्थल पर सहायता उपलब्ध कराएंगे। सोशल मीडिया के जरिये राधाष्टमी महोत्सव पर नजर जिलाधिकारी की देखरेख में वाट्सअप ग्रुप के द्वारा मेले की व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाएगी। इसमें बरसाना की मीडिया के साथ नगर के गणमान्य लोगों को जोड़ा गया। ग्रुप पर मिलने वाले सुझावों और शिकायतों का संज्ञान लेते हुए समय रहते उनके निदान का प्रयास किया जाएगा। जिला प्रशासन गोवर्धन मुड़िया मेले में यह प्रयोग कर चुका है। वीआईपी पास जारी नहीं होंगे उपजिलाधिकारी ने बताया कि इसबार राधाष्टमी मेला में कोई भी वीआईपी नहीं होगा। सभी को समान रूप से दर्शन करने होंगे। किसी को भी वीआईपी पास जारी नही किए जाएंगे। बरसाना में 29 अगस्त को मनाए जाने वाले राधाष्टमी महोत्सव में इस बार बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी। कोशिश होगी कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सदाकांत गुप्ता, एसडीएम गोवर्धन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें