Dalit Woman Found Murdered in Govardhan Autopsy Confirms Homicide गला दबाकर की थी महिला की हत्या, कई फ्रैक्चर भी निकले, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDalit Woman Found Murdered in Govardhan Autopsy Confirms Homicide

गला दबाकर की थी महिला की हत्या, कई फ्रैक्चर भी निकले

Mathura News - गोवर्धन क्षेत्र में एक दलित महिला का शव खेत में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, जिसमें गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार करने के निशान पाए गए। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए लैब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 25 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on
गला दबाकर की थी महिला की हत्या, कई फ्रैक्चर भी निकले

गोवर्धन क्षेत्र में मिले दलित महिला के शव का चिकित्सीय पैनल से वीडियोग्राफी कर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की हत्या गला दबाकर की गई थी। उसके गले की हड्डी के अलावा माथा, सिर व सिर के पीछे भारी वस्तु प्रहार से कई फ्रेक्चर आये हैं। दुष्कर्म की पुष्टि के लिये स्लाइड बनाकर लैब भिजवाई जा रही है। सोमवार सुबह एक गांव निवासी दलित महिला का खेत में नीम के पेड़ के नीचे रक्तरंजित शव मिला था। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों का मौके पर हुजूम लग गया। महिला के चेहरे पर खून के निशान थे। उसकी दुष्कर्म कर गला दबाने और सिर पर भारी बस्तु प्रहार कर हत्या करने की आशंका थी। सूचना पर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मौका मुआयना करते हुए सीओ गोवर्धन आलोक सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों को खुलासे के लिये लगाया है।

मंगलवार को दूसरी ओर पुलिस ने पैनल से वीडियोग्राफी के मध्य पोस्टमार्टम कराया। मंगलवार को शव का चिकित्सीय पैनल से वीडियोग्राफी के मध्य पोस्टमार्टम कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।