ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासंस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों ने हाईवे जाम कर की तोड़फोड़

संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों ने हाईवे जाम कर की तोड़फोड़

कोसीकलां/छाता। संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों ने हाईवे जाम कर की तोड़फोड़संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों ने हाईवे जाम कर की तोड़फोड़...

संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों ने हाईवे जाम कर की तोड़फोड़
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 17 Nov 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

अपने एक साथी छात्र की हत्या का आरोप लगाते हुए संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हंगामा कर दिया। छात्र का शव गुरुवार को रेलवे लाइन के किनारे मिला था। छात्र-छात्रा शुक्रवार को सड़क पर उतर आए और मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। छात्रों ने यहां जमकर हंगामा किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने यहां लाठी फटकारते हुए जाम खुलवा दिया। इसके बाद छात्रों ने पथराव कर दिया। छात्रों ने विवि परिसर में तोड़फड़ कर दी। कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाईवे करीब दो घंटे तक जाम रहा। पुलिस ने हाईवे जाम करने पर 50 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।छाता कोतवाली के अंतर्गत गुरुवार को संस्कृति विश्वविद्यालय के पीछे रेलवे लाइन पर विश्वविद्यालय में फैशन डिजाइन का कोर्स कर रहे एटा निवासी छात्र प्रियांशु का शव मिला था। विश्वविद्यालय में अवागढ़ एटा निवासी राजेश तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र प्रियांशु फैशन डिजाइन में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत था। पुलिस प्रियांशु की मौत को ट्रेन से गिरने की घटना मान रही है। जबकि छात्रों का कहना है कि प्रियांशु के शरीर पर चोट के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। छात्रों का कहना था कि प्रियांशु ने गुरुवार को फस्ट पीरियड में प्रजेंट लगायी थी। सेकेंड पीरियड में वह क्लास में नहीं था। थर्ड पीरियड के बाद छात्र की मौत की खबर मिली थी। शुक्रवार को कॉलेज पहुंचे छात्रों ने साथी छात्र की मौत को लेकर कॉलेज प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। छात्र एकत्र होकर हाईवे पर पहुंच गये और हाईवे जाम कर दिया। छात्रों ने हाईवे पर पत्थर डालकर अवरोध लगा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें