ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबेटे को बीमार बता नकली जेवर दे 60 हजार कर ले गया

बेटे को बीमार बता नकली जेवर दे 60 हजार कर ले गया

बेटे को बीमार बताकर पहुंचे एक ठग ने नकली जेवरात देकर युवक से हजारों रूपये की ठगी कर ली। मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई...

बेटे को बीमार बता नकली जेवर दे 60 हजार कर ले गया
हिन्दुस्तान टीम,एटाSun, 17 Oct 2021 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बेटे को बीमार बताकर पहुंचे एक ठग ने नकली जेवरात देकर युवक से हजारों रूपये की ठगी कर ली। मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कस्बा मलावन निवासी अरुण कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 14 अक्तूबर को गांव के आरोपी सुनील निवासी कनकपुर थाना बागवाला आया और बोला कि बेटे की तबियत बहुत खराब है और उसे बुखार आ रहा है। इलाज कराने के लिए रुपये नहीं है। सोने के कुछ जेवरात है इन्हें गिरवी रखकर रुपये दे दो। पीड़ित ने आरोपी के जेवरात सराफ को दिखाएं। जो नकली निकले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें