Crowd Surge at Radha Temple Causes Young Man from Hyderabad to Faint भीड़ के चलते राधा रानी मंदिर में हैदराबाद के युवक हुआ बेहोश, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCrowd Surge at Radha Temple Causes Young Man from Hyderabad to Faint

भीड़ के चलते राधा रानी मंदिर में हैदराबाद के युवक हुआ बेहोश

Mathura News - वर्ष के अंत में राधारानी के दर्शनों के लिए उमड़ रही भीड़ के कारण हैदराबाद का एक युवक बेहोश हो गया। मंदिर के सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि युवक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 30 Dec 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on
भीड़ के चलते राधा रानी मंदिर में हैदराबाद के युवक हुआ बेहोश

वर्ष के अंतिम दिनों में राधारानी के दर्शनों को उमड़ रही भीड़ का दबाब श्रीजी मंदिर में पड़ने से हैदराबाद का एक युवक बेहोश हो गया। मंदिर के सुरक्षा गार्ड एवं पुलिसकर्मियों ने बेहोश युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। जहां इलाज के बाद युवक के स्वास्थ्य होने पर परिजनों के साथ रवाना कर दिया। रविवार को देश भर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ राधामंदिर में उमड़ पड़ी। हालांकि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर इंतजाम किए किंतु उसके बाद भी मंदिर परिसर में दोपहर को राजभोग आरती से पहले हैदराबाद निवासी युवक हनुमान पुत्र महावीर बेहोश हो गया। मंदिर तैनात सुरक्षा गार्ड व पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए बेहोश युवक को स्वास्थ्य केंद्र में बाइक से भिजवाया। जहां डाक्टर रचनेश चतुर्वेदी व स्टाफ रवि योगी ने युवक का इलाज किया। डॉक्टर रचनेश चतुर्वेदी ने बताया कि बेहोश युवक को दर्शनों के दौरान मंदिर में भीड़ अधिक होने की वजह से ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। उक्त युवक को वीकनेश व ऑक्सीजन देने के बाद स्वस्थ्य होने पर परिजन अपने साथ ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।