मंदिर में नहीं रुकने दिये जायेंगे श्रद्धालु, बीमारों से न आने का आह्वान
Mathura News - नये साल पर बिहारीजी मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण बांकेबिहारी मंदिर में नये साल पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को निय

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नये साल पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सुलभ दर्शन कराने के लिये बनाई जा रही व्यवस्था का सोमवार को डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण किया। डीएम और एसएसपी ने मंदिर के प्रवेश मार्गों पर वन वे व्यवस्था बनाने के साथ मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं को अधिक देर तक न रुकने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाया जाता रहे जिससे कि मंदिर के अंदर दबाव की स्थिति न बने। प्रवेश मार्गों और मंदिर के अंदर रेलिंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया। डीएम और एसएसपी ने मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा से कहा कि वे श्रद्धालुओं से दर्शन करने के बाद आगे बढ़ते रहने का अनाउसमेंट कराते रहें। प्रबंधक ने श्रद्धालुओं से पुनः अपील की है कि भीड़ अधिक होने पर मंदिर न आएं। बीमार, बुजुर्ग और छोटे बच्चों से भीड़ में दर्शन को न आने का आह्वान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।