ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराएरियर की धनराशि 10 हजार रुपये कम दिए जाने की शिकायत

एरियर की धनराशि 10 हजार रुपये कम दिए जाने की शिकायत

मथुरा। प्राइमरी विद्यालय बंदी प्रथम विकास खंड बलदेव की शिक्षिका सुधा वर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग के वित एंव लेखाधिकारी बेसिक पर चयन वेतनमान एरियर...

एरियर की धनराशि 10 हजार रुपये कम दिए जाने की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 21 Sep 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राइमरी विद्यालय बंदी प्रथम विकास खंड बलदेव की शिक्षिका सुधा वर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग के वित एंव लेखाधिकारी बेसिक पर चयन वेतनमान एरियर में बिल के सापेक्ष में कम धनराशि दिए जाने की शिकायत की है।

शिक्षिका का कहना है कि एरियर की कार्रवाई के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं को बीईओ कार्यालय, वित लेखाधिकारी तक के चक्कर काटने पड़ते है। प्रक्रिया के ऑनलाइन ना होने के कारण शिक्षकों को पता नही रहता कि उनकी एरियर की धनराशि कितनी स्वीकृत की गई है। बाबू अपनी मनमानी से धनराशि भेज देते हैं। शिक्षिका का आरोप है कि एओ कार्यालय के बाबुओं द्वारा मनमानी के चलते 10 हजार रुपये कम कर दिए। इस आशय की शिकायत करने एओ कार्यालय गईं, तो वहां एक साक्ष्य सहित प्रार्थनापत्र देने को कहा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें