ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराजिला अस्पताल के सीएमएस को हुआ कोरोना, कार्यालय कराया बंद

जिला अस्पताल के सीएमएस को हुआ कोरोना, कार्यालय कराया बंद

मथुरा। जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग एवं अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। कार्यालय को सेनेटाइज करा बंद करवा दिया गया...

जिला अस्पताल के सीएमएस को हुआ कोरोना, कार्यालय कराया बंद
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 17 Jun 2020 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग एवं अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। कार्यालय को सेनेटाइज करा बंद करवा दिया गया है। पांच चिकित्सक समेत कार्यालय स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सीएमएस ने प्राइवेट लैब से जांच करायी थी। जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। प्राइवेट लैब से रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बुधवार को उनका फिर से सैंपल कराया गया है। जैसे ही बुधवार को इस रिपोर्ट की जानकारी स्वास्थ्य अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ डा. संजीव यादव के निर्देश पर आरआरटी टीम के डा. भूदेव सिंह एवं अन्य पहुंचे और चिकित्सकों से बातचीत की। तुरंत सीएमएस कार्यालय को सेनेटाइज कराते हुए बंद करवा दिया गया है। सीएमएस के संपर्क में रहने वाले पांच चिकित्सक समेत कार्यालय स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। बताया जा रहा है सीएमएस को कुछ आशंका थी इसलिए दो-तीन से वह हॉस्पिटल नहीं आ रहे थे। उच्च अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट मांगी है।

बनाई जा रही संपर्क सूची

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग सीएमएस के संपर्क में आने वाले डाक्टर, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों की सूची बनवा रहा है। जिससे उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा सके। गौरतलब है कि सीएमएस मीटिंग लेते रहे हैं। पिछले दिनों वह एक ब्लड कैंप में भी मौजूद रहे थे।

प्रतिदिन होती थी मोपिंग

मथुरा। महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में मरीजों का आवागमन लगा रहता है। यहां कोरोना संदिग्धों की सैपलिंग का कार्य भी ट्रॉमा विंग सेंटर में होता है। इसलिए यहां प्रतिदिन मोपिंग होती रहती थी। सभी डाक्टर एवं कर्मचारी सावधानी पूर्वक सेवाएं देने में लगे हुए हैं।

इमरजेंसी-ओपीडी रहेंगी चालू

मथुरा। सीएमएस कार्यालय हालांकि बंद कर दिया गया है लेकिन जिला अस्पताल की इमरजेंसी एवं फ्लू क्लीनिक चलती रहेगी। गंभीर मरीजों को सेवाएं मिलती रहेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें