ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामुख्यमंत्री से शिकायत के बाद खानापूर्ति में जुटे सीएमओ

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद खानापूर्ति में जुटे सीएमओ

संत विनोद बाबा द्वारा मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य सेवाओं की शिकायत के बाद सीएमओ ने सीएससी में इमरजेंसी इलाज की व्यवस्था सुधारने की जगह ट्रांसफर व...

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद खानापूर्ति में जुटे सीएमओ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 11 Nov 2022 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

संत विनोद बाबा द्वारा मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य सेवाओं की शिकायत के बाद सीएमओ ने सीएससी में इमरजेंसी इलाज की व्यवस्था सुधारने की जगह ट्रांसफर व निर्देश देकर अपने कार्य की इतिश्री कर ली है।

तीस शैया के स्वास्थ्य केंद्र पर सर्दी जुखाम, मलेरिया वायरल बुखार के अलावा किसी भी गंभीर बीमारी व हार्टअटैक के लिए भी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं है। पिछले दिनों संत समाज के अध्यक्ष भक्तमाली बाबा को हार्टअटैक आने पर यहां उन्हें कोई इलाज नहीं मिल पाया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। इससे विरक्त सन्त विनोद बाबा काफी दुःखी हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब दो दिवसीय दौरे पर फोन पर विनोद बाबा से स्वास्थ्य की जानकारी की तो उन्होंने बरसाना में इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधा न होने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने सीएमओ एके वर्मा को स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए तो इसके बाद सीएमओ ने आनन फानन में स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी मनोज वशिष्ठ का डिमोशन कर दिया। जबकि यहां रोजाना हाजरों श्रद्धालु राधा रानी के दर्शन करने आते हैं। सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी के दौरान इलाज के लिए सही व्यवस्था न होने की सूरत में डॉक्टर मरीज को रेफर कर देते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े