ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक

बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के आयोजन हेतु अन्य विभागों के समन्वय के लिए जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया...

बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 08 Aug 2020 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के आयोजन हेतु अन्य विभागों के समन्वय के लिए जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव यादव ने बताया कि नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को शनिवार से पांच सितंबर तक विटामिन ए की खुराक ग्रामीण एवं शहरी टीका सत्रों पर पिलाई जाएगी। नोडल अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि वर्ष में दो बार जून एवं दिसंबर में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन ए की खुराक नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाती है परंतु इस बार कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए यह आयोजन अगस्त में माइक्रो प्लान के अनुसार आयोजित किया जा रहा है|। इस कार्यशाला में यूनिसेफ से मानवेंद्र सिंह, डीएचईआईओ जितेन्द्र सिंह, एआरओ मनोहर लाल, प्रवीण त्रिवेदी, अनुराग शुक्ला एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षक,आईसीडीएस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें