ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबच्चों को किया शिक्षा के प्रति जागरूक

बच्चों को किया शिक्षा के प्रति जागरूक

मथुरा। अतुल्य ग्राम लोहवन में बच्चों को शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी गई।

बच्चों को किया शिक्षा के प्रति जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 08 Aug 2019 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

अतुल्य ग्राम लोहवन में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय स्कूल लोहवन,जूनियर स्कूल लोहवन, प्राइमरी स्कूल लोहवन प्रथम व प्राइमरी स्कूल लोहवन द्वितीय के बच्चों को शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी गई। गोसना के बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक प्रस्तुत किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा हम सभी के जीवन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सफलता और सुखी जीवन प्राप्त करने के लिए जिस तरह स्वस्थ शरीर के लिए भोजन आवश्यक है उसी तरह उचित शिक्षा प्राप्त करना बहुत आवश्यक हैं। व्यक्ति का विकास करके शारीरिक, मानसिक व सामाजिक मानक प्रदान करती है। हम लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन करती है शिक्षा द्वारा ही हम अपने गुणों में परिवर्तन करके अपने देश के विकास में परिवर्तन कर सकते हैं। इस मौके पर गोसना स्कूल के बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक का अभिनय कर पढ़ी लिखी बेटी के फायदे गिनाए। यह भी बताया की अनपढ़ बेटी से दो परिवार कैसे प्रभावित होते हैं। नाटक की प्रस्तुति देने वाले बच्चों में कविता, गौरव, सौरव, दीक्षा, सपना, रश्मि कुमारी व शिशुपाल आदि शामिल थे। संचालन राजकीय स्कूल की शिक्षका वीनस ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें