ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराश्रीकृष्ण बाल मेला में चमकेंगी बाल प्रतिभाएं

श्रीकृष्ण बाल मेला में चमकेंगी बाल प्रतिभाएं

वृंदावन। हिन्दुस्तान संवादवृंदावन। हिन्दुस्तान संवाद वृंदावन बाल विकास परिषद की रमणरेती मार्ग स्थित अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पर हुई बैठक में...

श्रीकृष्ण बाल मेला में चमकेंगी बाल प्रतिभाएं
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSun, 14 Nov 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

वृंदावन बाल विकास परिषद की रमणरेती मार्ग स्थित अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पर हुई बैठक में 16 ,17, 18 नवंबर को स्थानीय नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज आयोजित 19 वें श्री कृष्ण बाल मेला महोत्सव संरक्षक मंडल का गठन सर्वसम्मति से किया गया।

परिषद अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि बाल मेले में मथुरा वृंदावन के 150 स्कूल कॉलेज के लगभग 2000 बच्चे मंच पर गायन, वादन और नृत्य की विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि बृज की बाल प्रतिभाओं को उभारने और निखारने के उद्देश्य आयोजित हो रहा श्रीकृष्ण बाल मेला महोत्सव इस बार ऐतिहासिक होगा। इसके लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मेलाधिकारी महेश खंडेलवाल ने बताया कि बाल मेले में आम जनता के मनोरंजन के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिनमें प्रमुख रूप से फैंसी झूले, खानपान के स्टॉल , लकी ड्रा, गेम शो, प्रदर्शनी आदि शामिल हैं। इससे पूर्व संरक्षक मंडल में स्वामी महेशानंद, स्वामी रूद्रदेवानंद महाराज, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, आर के ग्रुप के चेयरमैन डा रामकिशोर अग्रवाल, सत्यभान शर्मा, गंगोत्री ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु, गिरिराज ग्रुप के डायरेक्टर संदीप अरोड़ा, कपिलदेव उपाध्याय, शोभित अरोड़ा, मुकेश गौतम, शंभूचरण पाठक को शामिल किया गया। इस अवसर पर अनुराग गोयल, अवधेश अग्रवाल, बीएम शर्मा, मृदुलकांत शास्त्री, नवीन चौधरी, ठा.हरि बल्लभ सिंह, पूर्णेन्दु गोस्वामी, योगेश गौतम, विनोद कुमार जायसवाल, मुकेश कृष्ण शर्मा, अनुज गोविंद, नरेंद्र गोस्वामी, डा.प्रशान्त गौतम, डा.बाल मुकुंद शास्त्री, डा.सचिन अग्रवाल, अश्विनी मिश्र, राधे शर्मा आदि थे। संचालन चन्द्र नारायण शर्मा ने और सौरभ गौतम ने आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें