छात्रों ने किया खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन
Mathura News - चौधरी नरोत्तम सिंह इंटरनेशनल स्कूल गढ़ी आशिया के छात्रों ने युवा कल्याण विभाग की खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी और वॉलीबॉल में स्कूल की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में...

चौधरी नरोत्तम सिंह इंटरनेशनल स्कूल गढ़ी आशिया के छात्रों ने युवा कल्याण विभाग की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन किया है। इसका आयोजन गोवर्धन के श्री सिद्धि विनायक कॉलेज में किया गया था। सीनियर वर्ग की कबड्डी व वॉलीबॉल में स्कूल की टीम प्रथम रही। वहीं कुश्ती में 12वीं के अजीत व विवेक ने प्रथम स्थान तथा 11वीं के मोहित ने द्वितीय स्थान पाया। लंबी कूद में 11वीं के अभय द्वितीय रहे। विजेताओं को स्कूल संस्थापक चौ. नरोत्तम सिंह, चेयरमैन एलम सिंह, प्रबंधक धीरज कुमार ने मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की। व्यवस्थापक चंद्रपाल सिंह ने कहा कि छात्रों का कैरियर सिर्फ कक्षा ही नहीं मैदान में भी बनता है। पीटीआई रामवीर सिंह को ऑफिशियल कोच का सम्मान अधिकारियों ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य केपी सिंह, उप प्रधानाचार्य सतीश सिंह, विनोद सिंह, सोमप्रकाश अग्रवाल, एनपी सिंह, रामवीर सिंह, दिनेश शर्मा, देवेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुंतल विजेंद्र सिंह, कान्हा शर्मा, करण सिंह, नेम सिंह, ज्योति शर्मा, राहुल भारद्वाज, ओमकृष्ण शर्मा, यमुना सिंह, बृजेश सिंह, रूबी सक्सेना, नूतन सिंह, शीतल पाठक, पुष्पेंद्र, प्रद्युमन शर्मा, ललिता, नंदिनी शर्मा, रजनी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।