हमसफर का प्लेटफार्म बदलने से यात्रियों में मची भगदड़
Mathura News - जान जोखिम में डाल पटरी पार कर प्लेटफार्म 9 पर पहुंचेहमसफर का प्लेटफार्म बदलने से यात्रियों में मची भगदड़हमसफर का प्लेटफार्म बदलने से यात्रियों में मची भगदड़

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को हमसफर एक्सप्रेस का प्लेटफार्म बदले जाने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर सामान और बच्चों के साथ पटरी पार करते हुए प्लेटफार्म संख्या 1 से 9 पर पहुंचे। मौके पर मौजूद स्टेशन पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस को बुधवार की दोपहर को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचना था। ट्रेन में सवार होने वाले यात्री प्लेटफार्म संख्या एक पर उसके आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी बीच ट्रेन का प्लेटफार्म एक से बदल कर 9 कर दिए जाने की उद्घोषणा कर दी गई। इसके बाद ट्रेन की प्रतीक्षा कर रह यात्रियों में भगदड़ मच गई। ट्रेन ना छूट जाए इसकी आशंका के चलते यात्री फुटओवर ब्रिज की जगह पटरी पार कर प्लेटफार्म संख्या 9 पर पहुंने लगे। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों के साथ साथ और उन्हें हुई, जिन यात्रियों के पास सामान अधिक था। इस दौरान यदि कोई ट्रेन ट्रैक पर आ जाती तो गंभीर हादसा हो सकता था। गनीमत ये रही कि प्लेटफार्म संख्या 8 पर पटरी बदलने का काम चल रहा था, जिसकी वजह से उस पर ट्रेनों की आवाजाही बंद थी। यात्री जिस समय ट्रैक पार कर प्लेटफार्म संख्या 9 पर पहुंच रहे थे, तब उन्हें रोककर फुटओवर ब्रिज के रास्ते प्लेटफार्म पर भेजने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी मौजूद नहीं थे। प्लेटफार्म बदले जाने से पूर्व रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ और जीआरपी को भी सतर्क नहीं किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।