ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरानौकरी लगवाने का झांसा दे ठगी करने के आरोप में दबोचे

नौकरी लगवाने का झांसा दे ठगी करने के आरोप में दबोचे

मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक भोले भाले लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर रुपये ठगने का आरोप...

नौकरी लगवाने का झांसा दे ठगी करने के आरोप में दबोचे
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 21 May 2019 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक भोले भाले लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने पांच आरोपियों के कब्जे से हजारों की नकदी, स्विफ्ट डिजायर कार, छह मोबाइल, 10 चेकबुक, छह पासबुक व फर्जी दस्तावेज बरामद कर चालान किया।मंगलवार को एसपी क्राइम अशोक कुमार मीना ने बताया कि सोमवार को सटीक सूचना पर कोतवाली प्रभारी केके तिवारी, उप निरीक्षक चमन कुमार शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह ने के आर कालेज के मैदान से पांच युवकों को पकड़ा था। इनके पास से मिली कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था। तो कई बोर्ड के छात्रों के शैक्षिक प्रमाणपत्र, ज्वाइनिंग इन्फोमेशन सीट,रेलवे बोर्ड के दस सीट आदि दस्तावेज मिले हैं। एसपी क्राइम ने बताया कि यह लोग भोले भाले लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा दे अपने जाल में फंसा कर ठगी करते हैं। पकड़े गये युवकों ने पूछताछ में अपने नाम अमित कुमार निवासी सराय बैना सिकन्दरा, आगरा, सिकंदरा निवासी रेलवे कालोनी भौगल जंगपुरा, निजामुद्दीन दिल्ली, गौतम निवासी टेडी बगिया, प्रकाशपुरम, एत्माददौला, आगरा, राजकुमार निवासी कोठी वंदना, बिठ्ठूर,कानपुर नगर व सकील निवासी टेडी बगिया पुरा गोवर्धन जलेसर रोड, खंदौली,आगरा बताया। इनमें अमित सरगना है। यह नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पकड़े आरोपियों का चालान किया जा रहा है। इस मौके पर सीओ सिटी विनय चौहान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें