चोरी के वाहन काट बेचने के आरोपी पकड़े
थाना पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटते हुये मौके से दो शातिरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कटे व कटने को खड़े दर्जन से अधिक वाहन, कटे पार्ट्स व...

थाना पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटते हुये मौके से दो शातिरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कटे व कटने को खड़े दर्जन से अधिक वाहन, कटे पार्ट्स व काटने के उपकरण बरामद कर दोनों का चालान किया।
थाना छाता प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने पुलिस टीम के साथ चरनसिंह नगर, छाता में एक स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से पुलिस ने 19 चार पहिया वाहन कटे हुए, पांच गाडियों के इंजन प्लेट्स, 143 टायर रिम समेत बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। तीन गाड़ियों के इंजन, अन्य गाड़ियों के इंजन, बॉडी के कटने के बाद के स्पेयर पाट्र्स, गाड़ी खोलने-बांधने की चाबी आदि औजार, स्टेयरिंग, वाहनों के अन्य पुर्जे, एक सिलेंडर गैस कटर, एक सीएनजी सिलेंडर, कटने को खड़ी बोलेरो व अन्य वाहनों को बरामद किया। पुलिस ने मौके से समीर और मोहम्मद चाहत निवासी गण शाहजमाल, देहलीगेट, अलीगढ़ को गिरफ्तार कर चालान किया। थाना प्रभारी निरीक्षक छाता अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गये शातिर चोरी के वाहनों को काट कर बेचते थे। मामले की जांच की जा रही है। इसमें पता चलेगा कि यह वाहन चोरी के लाते थे कि खरीदकर काटते थे। मामले की विवेचना की जा रही है।
