ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरारोगों की रोकथाम का अभियान तेज, डीएम ने मांगी रिपोर्ट

रोगों की रोकथाम का अभियान तेज, डीएम ने मांगी रिपोर्ट

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर पूरे जनपद में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा...

रोगों की रोकथाम का अभियान तेज, डीएम ने मांगी रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 27 Sep 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर पूरे जनपद में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। खासकर जनपद की 504 ग्राम पंचायतों में जिला पंचायतराज विभाग अन्य विभागों के साथ सामन्जस्य बनाकर कार्य कर रहा है। डीएम ने सभी विभागों से उनके स्तर पर किए गए कार्यों की रिपोर्ट मांगी है।

इस बारे में जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चैधरी ने बताया कि जनपद की समस्त 504 ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत नालियों की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई तथा ग्राम पंचायत के सम्पूर्ण परिसर को साफ सुथरा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव एवं फौगिंग का भी कार्य कराया जा रहा है। अगर किसी पंचायत में जल भराव की स्थिति है, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण तुरन्त हो रहा है। सम्पूर्ण स्वच्छता हेतु ग्रामों में खाद के गड्ढों डस्टबिन लगवाये जा रहे हैं। जनपद में सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर साफ-सफाई कराई जा रही है, जिसकी देख-रेख सहायक विकास अधिकारी (पं.) एवं ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से मॉनीटरिंग कराई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें