93 सदस्य आज करेंगे ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मतदान
गुरुवार को विकास खंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए उप चुनाव होगा। 93 क्षेत्र पंचायत सदस्य वोट डालेंगे। अनिल भरंगर के इस्तीफे के बाद पद खाली हुआ था। प्रतीक भरंगर और अजीत कुमार ने नामांकन दाखिल...
क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष या ब्लॉक प्रमुख पद पर गुरुवार को विकास खंड कार्यालय पर उप चुनाव होगा। इसके लिए 93 क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शाम को मतगणना के साथ ही नए ब्लॉक प्रमुख के नाम की घोषणा हो जाएगी। यहां अनिल भरंगर द्वारा ब्लॉक प्रमुख पद से स्तीफा देने के कारण पद रिक्त हो गया था। इसके बाद रिक्त पद के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं। यहां 20 अगस्त को राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर के पुत्र प्रतीक भरंगर ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं उनके सामने अजीत कुमार पुत्र जवाहर सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बुधवार को नाम वापिसी के दिन दोनों में से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। इससे चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है। उप निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया बुधवार को दोनों में से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया है। इससे गुरुवार सुबह 10 से तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसमें क्षेत्र पंचायत के 93 सदस्य मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके बाद ब्लॉक कार्यालय पर ही मतगणना की जाएगी। मतगणना के बाद शाम को ब्लॉक प्रमुख के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। यहां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ब्लाक कार्यालय पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।