एक्सप्रेस वे पर हुई बस लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
कराहरी (मथुरा)। यमुना एक्सप्रेस वे पर तीन सप्ताह पूर्व रात में बस सवार यात्रियों से हुई लूट की घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों...

यमुना एक्सप्रेस वे पर तीन सप्ताह पूर्व रात में बस सवार यात्रियों से हुई लूट की घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने लूटी रकम में से लूटी रकम में से 57800 रुपये, दो मोबाइल, बाइक स्कूटी बरामद कर ली है।
विदित हो पांच अप्रैल की रात सुरीर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन-89 के समीप दिल्ली से आ रही बस को रोक कर सवारी के रूप में बैठे आधा दर्जन बदमाशों ने बस में लूटपाट की थी। इस दौरान बदमाश करीब 1 लाख 66 हजार रुपये, छह मोबाइल व अन्य कीमती सामान लूट कर भाग गये थे। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मौका मुआयना करते हुए बदमाशों की धरपकड़ व खुलासे के लिये आधा दर्जन पुलिस टीमें लगाई थी। थाना पुलिस ने डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही थी।
