ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामथुरा में बरातियों की बस-कार और बाइक में भिड़ंत, 5 मरे

मथुरा में बरातियों की बस-कार और बाइक में भिड़ंत, 5 मरे

सुरीर क्षेत्र में रविवार देर शाम बारातियों की बस व एक्सयूवी कार तथा बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक व एक्सयूवी सवार बारातियों समेत पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई...

मथुरा में बारातियों की कार के चीथड़े उड़ गए।
1/ 2मथुरा में बारातियों की कार के चीथड़े उड़ गए।
मथुरा में भीषण हादसे के बाद बारातियों की बस।
2/ 2मथुरा में भीषण हादसे के बाद बारातियों की बस।
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 11 Dec 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सुरीर क्षेत्र में रविवार देर शाम बारातियों की बस व एक्सयूवी कार तथा बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक व एक्सयूवी सवार बारातियों समेत पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। 
नौहझील के गांव सामंतागढ़ी से प्राइवेट बस से मांट के गांव नगला बरी बारात जा रही थी। वहीं मगोर्रा से नई एक्सयूवी सवार पांच युवक नौहझील क्षेत्र में किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। शाम करीब सवा सात बजे सुरीर में पेट्रोल पंप के पास बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। पीछे से नौहझील निवासी युवक की बाइक भी तेजी से भिड़ गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर एक कार सवार की मौत हो गई, जबकि पांच को मांट सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां चार की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दो युवकों को मथुरा में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर सुरीर के अलावा मांट, नौहझील पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर जाम लग या। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में बुरी तरह से फंसे चालक समेत दूसरी सवारियों को निकाला। वहीं बस में सवार बाराती चले गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरीर बैजनाथ सिंह ने बताया पांच लोगों की मौत हुई है। इनमें कार सवार धर्मेंद्र उर्फ निनुआ, उसके भाई केरन के अलावा प्रवीन निवासी मगोर्रा, लोकेंद्र निवासी मगोर्रा और बाइक सवार तालेवर निवासी नौहझील की मौत हुई है। सभी शव पोस्टमार्टम को भेज दिए गए हैं। सुंदर निवासी अड्डा, नौहझील व भीम सिंह निवासी दयावली, राजस्थान गंभीर घायल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें