ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराछज्जू लाए, खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन.....

छज्जू लाए, खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन.....

मथुरा। हिन्दु्स्तान संवादमथुरा। हिन्दु्स्तान संवाद चमचमाती लाठियों से घिरा कंस का विशालकाय पुतला और छज्जू लाए खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन धूरि करि आए के जोशीले स्वरों के बीच चतुर्वेद समाज के लोगों ने...

मथुरा। हिन्दु्स्तान संवादमथुरा। हिन्दु्स्तान संवाद
चमचमाती लाठियों से घिरा कंस का विशालकाय पुतला और छज्जू लाए खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन धूरि करि आए के जोशीले स्वरों के बीच चतुर्वेद समाज के लोगों ने...
1/ 4मथुरा। हिन्दु्स्तान संवादमथुरा। हिन्दु्स्तान संवाद चमचमाती लाठियों से घिरा कंस का विशालकाय पुतला और छज्जू लाए खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन धूरि करि आए के जोशीले स्वरों के बीच चतुर्वेद समाज के लोगों ने...
मथुरा। हिन्दु्स्तान संवादमथुरा। हिन्दु्स्तान संवाद
चमचमाती लाठियों से घिरा कंस का विशालकाय पुतला और छज्जू लाए खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन धूरि करि आए के जोशीले स्वरों के बीच चतुर्वेद समाज के लोगों ने...
2/ 4मथुरा। हिन्दु्स्तान संवादमथुरा। हिन्दु्स्तान संवाद चमचमाती लाठियों से घिरा कंस का विशालकाय पुतला और छज्जू लाए खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन धूरि करि आए के जोशीले स्वरों के बीच चतुर्वेद समाज के लोगों ने...
मथुरा। हिन्दु्स्तान संवादमथुरा। हिन्दु्स्तान संवाद
चमचमाती लाठियों से घिरा कंस का विशालकाय पुतला और छज्जू लाए खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन धूरि करि आए के जोशीले स्वरों के बीच चतुर्वेद समाज के लोगों ने...
3/ 4मथुरा। हिन्दु्स्तान संवादमथुरा। हिन्दु्स्तान संवाद चमचमाती लाठियों से घिरा कंस का विशालकाय पुतला और छज्जू लाए खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन धूरि करि आए के जोशीले स्वरों के बीच चतुर्वेद समाज के लोगों ने...
मथुरा। हिन्दु्स्तान संवादमथुरा। हिन्दु्स्तान संवाद
चमचमाती लाठियों से घिरा कंस का विशालकाय पुतला और छज्जू लाए खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन धूरि करि आए के जोशीले स्वरों के बीच चतुर्वेद समाज के लोगों ने...
4/ 4मथुरा। हिन्दु्स्तान संवादमथुरा। हिन्दु्स्तान संवाद चमचमाती लाठियों से घिरा कंस का विशालकाय पुतला और छज्जू लाए खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन धूरि करि आए के जोशीले स्वरों के बीच चतुर्वेद समाज के लोगों ने...
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSun, 18 Nov 2018 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चमचमाती लाठियों से घिरा कंस का विशालकाय पुतला और छज्जू लाए खाट के पाए, मारि-मारि लट्ठन धूरि करि आए के जोशीले स्वरों के बीच चतुर्वेद समाज के लोगों ने रविवार कंस के विशालकाय 45 फीट ऊंचे पुतले को तहस-नहस कर दिया। मेले में परंपरागत वेशभूषा आकर्षण का केंद्र रही।

द्वापर में कृष्ण-बलराम ने ब्रजभूमि को अपने मामा कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए कंस का वध किया था। इसी के प्रतीक स्वरूप चतुर्वेद समाज के लोग कंस मेले का आयोजन करते चले आ रहे हैं। रविवार की सायं होते ही परंपरागत वेशभू्षा में सजे-धजे चतुर्वेद समाज के लोग हाथों में चमचमाती लाठियां लेकर घरों से निकल पड़े। छत्ता बाजार स्थित हनुमान गली से ढोल नगाड़ों के साथ कंस के पुतले को उठाया गया। यहां से पुतला लेकर वे रंगेश्वर स्थित कंस टीले पर पहुंचे। कंस टीले पर जब ठाकुरजी का इशारा मिलते ही समाज के युवाओं एवं बच्चों ने पुतले पर लाठियां बरसाईं। यहां से कंस के मुखौटे के साथ चतुर्वेदी समाज के लोग छज्जू लाये खाट के पाये, मार-मार लट्ठन झूर कर आए, याही कंस की दाड़ी लाए, याही कंस की मूंछे जाए, छज्जू जाए खाट के पाए तथा ऐसे विभिन्न कवित्त दोहराते हुए निकले।

कंस के मुखौटे को रंगेश्वर, होली गेट, छत्ता बाजार होते हुए कंसखार ले जाया गया। यहां पर कंस के मुखौटे पर लाठियों के करारे प्रहार से छिन्न-भिन्न कर दिया गया। इसके बाद विश्राम घाट पर कृष्ण बलराम के स्वरूपों की आरती उतारी गई। विश्राम घाट के ठीक सामने पल्लीपार भव्य आतिशबाजी हुई।

ये झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

माथुर चतुर्वेद परिषद द्वारा आयोजित कंस मेले की शोभायात्रा में गणपति गणेश की अलौकिक झांकी, प्रकाश बैंड, महारास करते कृष्ण-राधा स्वरूप, प्रयास बैंड, शंकर-पार्वती, कालिया मर्दन स्वरूप की झांकी, बाबूलाल की मशहूर शहनाई मधुर ध्वनि के साथ चल रही थी। होली गेट पर परिषद के मुख्य संरक्षक एवं तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

चतुर्वेद समाज के लोग किए सम्मानित

विश्राम घाट पर आयोजित कार्यक्रम में परिषद के मुख्य संरक्षक महेश पाठक ने कहा कि परिषद द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर मथुरा, दिल्ली, मुंबई, गुजरात, दुबई आदि शहरों से आए पदाधिकारियों तथा सम्मानित सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

मेले में ये लोग रहे मौजूद

मेले में परिषद के उपाध्यक्ष अरविन्द चतुर्वेदी भूरा, महामंत्री योगेन्द्र चतुर्वेदी एड, निरीक्षक कमल चतुर्वेदी मोला, मंत्री राजकुमार कप्पू, संजीव चतुर्वेदी एड, मोहित चतुर्वेदी पत्रकार, अनिल पमपम, अमित पाठक, आशीष, अनुज चतुर्वेदी लवर, युवा संयोजक आशीष चतुर्वेदी, अवनीष पांडे, पं. ब्रजेश चतुर्वेदी, लव चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, मुकुन्दलाल चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें