करन कृष्ण बने नगर अध्यक्ष, ब्राह्मणों ने जताया हर्ष
Mathura News - अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की बैठक ठाकुर राधा स्नेह बिहारी मंदिर में हुई। बैठक में ब्राह्मण समाज के उत्थान, राष्ट्रभक्ति और शिक्षा पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महासभा की सक्रियता की...

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की बैठक ठाकुर राधा स्नेह बिहारी मंदिर में हुई। जिसमें ब्राह्मण समाज की उत्थान को लेकर चिंतन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित गोपाल दत्त व महामंत्री हरिओम शर्मा ने कहा कि महासभा पूरे भारतवर्ष में सक्रियता से कार्य कर रही है। ब्राह्मणों के उत्थान के लिए, राष्ट्रभक्ति के लिए, सर्व समाज की शिक्षा के लिए एवं आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करने के लिए सदैव कार्य करती रही है। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष दिग्विजय दीक्षित ने कहा कि जिस प्रकार से महासभा सर्व समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इससे पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राम विलास चतुर्वेदी ने वृंदावन नगर अध्यक्ष के लिए करन कृष्ण गोस्वामी के नाम का प्रस्ताव महासभा के सामने रखा। जिसमें सभी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की। ब्रज प्रांत के अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि महासभा में सभी विप्रजनों को यथोचित सम्मान प्रदान किया जाता रहा है। इस अवसर पर गोपाल दत्त शर्मा, बाबा कर्मयोगी, दिग्विजय दीक्षित, हरिओम शर्मा, रमेश दत्त गौतम, जमुना शर्मा, पंडित राजेश शास्त्री, विनोद दुबे, उमाशंकर, अनिल भारद्वाज, कृष्ण मुरारी शर्मा, नकुल शर्मा, लग्न भारद्वाज, विष्णु दत्त, अनिल कुमार शर्मा, रामबाबू शर्मा, राजेश पाठक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।