ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरारोडवेज के डिपो में सात घंटे बंद रहे दोनों पंप

रोडवेज के डिपो में सात घंटे बंद रहे दोनों पंप

यूपी रोडवेज में डिजिटल सिस्टम व्यवस्था सुचारु करने में नाकाम है। अव्यवस्था का आलम ये कि कल से खराब पड़ा एक पंप ठीक नहीं हो पाया कि दूसरा भी बुधवार की सुबह ठप हो गया। दोनों पंपों के बंद होने के चलते...

रोडवेज के डिपो में सात घंटे बंद रहे दोनों पंप
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 06 Jul 2017 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी रोडवेज में डिजिटल सिस्टम व्यवस्था सुचारु करने में नाकाम है। अव्यवस्था का आलम ये कि कल से खराब पड़ा एक पंप ठीक नहीं हो पाया कि दूसरा भी बुधवार की सुबह ठप हो गया। दोनों पंपों के बंद होने के चलते संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। रोडवेज के स्थानीय डिपो में दो डीजल पंप हैं। इनमें एक मंगलवार से बंद पड़ा था। इसे ठीक करने को रिफाइनरी का इंजीनियर बुधवार को डिपो में आया। पहला ठीक भी नहीं हुआ था कि करीब नौ बजे दोनों पंप ठप हो गए, जबकि एक पंप को इंजीनियर मंगलवार को ठीक करके गया था। दोनों पंपों से सप्लाई नहीं होने के चलते वर्कशाप में बसों की भीड़ लग गईं। मुड़िया मेले का संचालन भी प्रभावित रहा। इंजीनियर ने किसी तरह बुधवार की सायं 3 बजे करीब दोनों डीजल पंपों का चालू किया। डिपो के स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ला ने बताया कि फिलहाल पंप चालू हैं और उम्मीद की जा रही है कि मुड़िया पूर्णिमा मेला सम्पन्न होने तक डीजल सप्लाई बाधित नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें