ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासरकारी स्कूलों में नहीं हुआ पुस्तक वितरण

सरकारी स्कूलों में नहीं हुआ पुस्तक वितरण

छटीकरा। शासनादेशों के बावजूद भी सरकारी स्कूलों में अभी तक किताबों का वितरण नहीं हो पाया है, जबकि महीनों पहले ही किताबें आकर ब्लाक संसाधन केंद्र पर धूल फांक रही...

सरकारी स्कूलों में नहीं हुआ पुस्तक वितरण
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 26 Sep 2020 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

शासनादेशों के बावजूद भी सरकारी स्कूलों में अभी तक किताबों का वितरण नहीं हो पाया है, जबकि महीनों पहले ही किताबें आकर ब्लाक संसाधन केंद्र पर धूल फांक रही हैं।कोरोना के चलते विगत कई महीनों से स्कूल बंद पड़े हैं, लेकिन सरकार ने सभी परिषदीय विद्यालयों में लिपाई पुताई, सभी बच्चों को राशन व यूनिफार्म वितरण स्कूल खुलने से पहले ही करवा दिया जाए। वहीं बच्चों को ऑनलाइन और घर पर ही पढ़ाई करने के लिए स्कूलों तक किताबें पहुंचाने के आदेश दिए थे। चौमुहां स्थित बीआरसी पर करीब 45 दिन पहले ही किताबें पहुंच गयी थीं, लेकिन उनका वितरण अभी तक नहीं हो सका है। अभिभावकों का कहना है कि राशन और यूनीफॉर्म से अधिक किताबें जरूरी थी। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए हर बच्चे के पास मोबाइल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। किताबें होती तो बच्चों को घर पर ही पढ़ाया भी जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें