बोलेरो की टक्कर से टैंपो पलटा, एक की मौत, पांच घायल
थाना सदर बाजार के अंतर्गत एसएसपी आवास के समीप बोलेरो की टक्कर से टैंपो पलट गया। इस घटना में टैंपो सवार व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गये।
थाना सदर बाजार के अंतर्गत एसएसपी आवास के समीप बोलेरो की टक्कर से टेंपो पलट गया। इस घटना में टेंपो सवार व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेजा और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिये। मंगलवार रात टेंपो चालक मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन से सवारियां लेकर टाउनशिप की ओर जा रहा था, तभी टैंक चोराहे से आगे एसएसपी आवास के समीप एक बोलेरो चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टेंपो में टक्कर मार दी। इसके चलते टेंपो पलट गया और उसमें सवार लोगों में चीखपुकार मच गयी। इस दौरान वहां होकर गुजर रहे राहगीर पुलिस को सूचना दे टेंपो में फंसे लोगों को निकालने में जुट गये। सभी को निकलवाकर उपचार को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां सिकंदराराऊ, हाथरस निवासी केशव (26) की मौत हो गयी, जबकि अन्य सवारियों में एक महिला, दो बच्चे समेत पांच लोगों का उपचार चल रहा है। उप निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी गयी। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हो सकी है। केशव ट्रक चलाता था। पुलिस मामले की जांच कर सीसीटीवी के माध्यम से बोलेरो की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।