पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई
Mathura News - मथुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर होली गेट चौराहे पर पुष्पांजलि अर्पित की। वरिष्ठ भाजपा नेता मदन मोहन श्रीवास्तव ने उनकी विशेषताओं का उल्लेख करते...

मथुरा। भाजपाईयों ने होली गेट चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती भावांजलि,पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने होलीगेट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 100 वें जन्मदिन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मदन मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि अटल जी की सत्ता में पक्ष एवं विपक्ष सबको साथ लेकर चलने की खूबी थी। यही कारण है कि उन्हें अजातशत्रु भी कहा जाता है। इस मौके पर पार्षद विजय शर्मा, श्याम शर्मा ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा द्वारा जनपद में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इस मौके पर नितिन चतुर्वेदी, पंकज चतुर्वेदी, शिव कुमार रावत, सुरेन्द्र, गिरीश कमल, प्रशांत यादव, प्रभुदयाल, जय प्रकाश, दिनेश सागर, दिलीप सैनी, गिरधारी लाल अग्रवाल आदि मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।