ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराअब दिन में भी फूल बंगले में बिराजेंगे बिहारीजी

अब दिन में भी फूल बंगले में बिराजेंगे बिहारीजी

वृंदावन। विश्वविख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला में विराजमान अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी...

अब दिन में भी फूल बंगले में बिराजेंगे बिहारीजी
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 13 Apr 2019 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला में विराजमान अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। श्रद्धालु अब शृंगार एवं राजभोग के समय भी फूल बंगला में विराजमान अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि मंदिर के राजभोग सेवा अधिकारी कमल किशोर गोस्वामी द्वारा सिविल जज जूनियर डिविजन के न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दायर किया गया था, जिसमें उन्होंने चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी से हरियाली अमावस्या के मध्य सायं के समय बनाए जाने वाले फूल बंगला की तरह प्रातः कालीन सेवा में भी फूल बंगला बनाए जाने की मांग की गयी थी। इस पर सुनवाई करते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन दीक्षाश्री ने मंदिर प्रबंधक को पुन: निर्देशित किया है कि चैत्र शुक्ल एकादशी से श्रावण मास की हरियाली अमावस्या तक राजभोग सेवा के दौरान भी फूल बंगला प्रातः कालीन सेवा में लगाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देशित किया है कि फूल बंगला बनाए जाते समय प्रातः कालीन एवं सायं कालीन दर्शन खुलने के समय में कोई व्यवधान न हो, न ही मंदिर की कमजोर एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी छजली पर फूल बंगला का भार डाला जाए। साथ ही किसी अन्य कमजोर हिस्से पर भी फूल बंगला के सामान का भार ना डाला जाए। न्यायालय ने निर्देशित किया है कि फूल बंगला लगाते समय एवं उतारते समय मंदिर भवन व दर्शनार्थियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान मंदिर भवन की टूट-फूट की जिम्मेदारी उक्त कार्य के दौरान संबंधित सेवायत गोस्वामी की होगी। मंदिर प्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि प्रातः कालीन राजभोग सेवा में फूल बंगला बनाने का समय प्रातः 3 बजे से 6 बजे तक एवं उतारने का समय दोपहर एक बजे से 2 बजे तक रहेगा। सायं कालीन शयन भोग सेवा में फूल बंगला बनाने का समय अपराहन 2 बजे से सायं 5 बजे तक तथा फूल बंगला उतारने का समय रात्रि 10.30 बजे से 11.30 बजे तक रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें