ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरादीवाली से पूर्व बरतें सतर्कता, मच्छर न पनपने दें

दीवाली से पूर्व बरतें सतर्कता, मच्छर न पनपने दें

मथुरा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रचना गुप्ता ने कहा है कि जनपद में कोविड -19 के मरीज न के बराबर हैं। यह हमारे स्वास्थ्य विभाग की कटिबद्धता और दिन रात...

दीवाली से पूर्व बरतें सतर्कता, मच्छर न पनपने दें
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 16 Oct 2021 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रचना गुप्ता ने कहा है कि जनपद में कोविड -19 के मरीज न के बराबर हैं। यह हमारे स्वास्थ्य विभाग की कटिबद्धता और दिन रात की मेहनत तथा जनता के सहयोग से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल सही है कि हम चाहें और किसी कार्य के लिए प्रयास करें तो हम निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम हो जाते हैं।

सीएमओ ने कहा है कि दीवाली ऐसा त्योहार है, जिसमें हमारे अपने अपनों से मिलने के लिए दूर-दूर से भी आते हैं। जब कहीं बाहर से आए तो मिलने से पहले कम से कम अपने आपसे ये सुनिश्चित कर लें कि हम किसी भी प्रकार के संक्रमण से मुक्त हैं। इसके लिए आवश्यक है कि आप अपनों से मिलने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोकर और अपने पहने हुए कपड़ों को भी सेनेटाइजर से विसंक्रमित कर लें। इसके बाद ही किसी से मिलें। कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करें। घर आने वाले मेहमान को यदि कोई किसी प्रकार का सर्दी जुखाम और बुखार है, तो उसकी जांच कराने के बाद ही परिवार में सम्मिलित करें। यदि उसे किसी प्रकार का कोई संक्रमण हुआ तो वह पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है। आप बीमार हो सकते हैं। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि डेंगू या अन्य संक्रामक बीमारी के लक्षण होने पर कोविड् कमांड एवम कंट्रोल सेंटर के 24 घन्टे एक्टिव इन फोन नंबर 0565-2974255, 0565 - 2974266, 0565-2974267, 0565-2974269, 0565-2974270, 0565- 297 4271 पर सम्पर्क कर सूचना दें। स्वस्थ होने पर ही उसे परिवार में सम्मिलित होने दें तब तक उसे परिवार से अलग ही रखें ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें