भक्तिभाव से मनाया शीतला माता का बासौड़ा
मथुरा में बासौड़ा पर्व सोमवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। महिलाओं ने शीतला माता का अभिषेक, पूजन-अर्चन कर बासी व्यंजनों का भोग लगाया। इस दौरान...

मथुरा में बासौड़ा पर्व सोमवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। महिलाओं ने शीतला माता का अभिषेक, पूजन-अर्चन कर बासी व्यंजनों का भोग लगाया। इस दौरान मां के मंदिरों पर लंबी कतारें लगी रहीं।
पर्व का शुभारंभ रविवार की रात्रि में पूड़ी, सब्जी, हलवा, मीठे चावल, दाल की पकोड़ियां एवं गुझिया आदि पकवान बनाकर किया गया। महिलाएं सोमवार को सूर्योदय होने से पहले ही स्नान कर भोजन एवं पूजा सामग्री का थाल तथा जल कलश लेकर मंदिरों में पहुंचीं। उन्होंने आराध्या का विधि पूर्वक अभिषेक, पूजन-अर्चन किया और बासी पकवान अर्पित किए। उन्होंने अपने बच्चों की संक्रामक रोगों से रक्षा करने की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर शीतला माता के अलावा रंगेश्वरी महाकाली, बगुलामुखी, काली कैंट, भैस बहोरा वाली मां, मसानी की पथवारी, नरहोली की वैष्णो देवी, धौली प्याऊ की पथवारी, छत्ता बाजार की माता, गोविंद नगर की चामुंडा माता, परिक्रमा मार्ग की चामुंडा देवी, महाविद्या देवी, कंकाली देवी, गिरधरपुर वाली महिषासुर मर्दिनी, चंचला देवी आदि मंदिरों में भीड़ लगी रही।
