ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबरेली और लखनऊ ने जीता पतंगबाजी का क्वार्टर फाइनल

बरेली और लखनऊ ने जीता पतंगबाजी का क्वार्टर फाइनल

वृंदावन। प्रथम बृज पतंग महोत्सव एवं अखिल भारतीय पतंगबाजी टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मैच का कड़ा मुकाबला बरेली और जालंधर के बीच...

बरेली और लखनऊ ने जीता पतंगबाजी का क्वार्टर फाइनल
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 06 Mar 2019 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

सनसिटी अनन्तम के मैदान पर आयोजित प्रथम ब्रज पतंग महोत्सव एवं अखिल भारतीय पतंगबाजी टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मैच का कड़ा मुकाबला बरेली और जालंधर के बीच हुआ। बरेली ने जालंधर को हरा दिया। बुधवार को वृंदावन बाल विकास परिषद एवं बांकेबिहारी काइट क्लब द्वारा पतंगबाजी टूर्नोमेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच यूनाइटेड हिंदुस्तान बरेली एवं केकेके जालंधर के मध्य हुआ। जिसमें बरेली की ओर से अनिल, फैजल, वक्की ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केकेके जालंधर को 6-9 से हराया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच आयशा लखनऊ टीम और स्पीड बरेली टीम के मध्य हुआ। जिसमें 6-9 से आयशा लखनऊ ने जीत दर्ज की।अम्पायर की भूमिका में दिल्ली के कमलकिशोर, छोटेलाल, जयपुर से पिंटू भल्ला, बरेली से मोंटीलाला, आगरा से अंकुर शर्मा, मनीष, वृंदावन से नजीम कुरैशी रहे। गौरव शर्मा, रहीम एवं शमी ने स्कोरिंग की। परिषद के संरक्षक मेघश्याम वार्ष्णेय एवं बालमुकुंद शर्मा ने कहा कि विलुप्त होती पतंगबाजी की कला को संरक्षित करने में यह ब्रज पतंग महोत्सव सार्थक सिद्ध होगा। इस अवसर पर विष्णु गोला, मनीष शर्मा, मुरली शर्मा, शशिकांत शर्मा, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें