ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को दिए सुझाव

बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को दिए सुझाव

ठा. बांके बिहारी के प्राकट्योत्सव की तैयारी में मंदिर प्रबंधन जुटा है। वहीं उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को नुकसान होने से बचाव के लिए पांच सुझाव दिए हैं।मंदिर के प्रबंधक प्रशासन मुनीष कुमार ने...

बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को दिए सुझाव
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 17 Nov 2017 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

ठा. बांके बिहारी के प्राकट्योत्सव की तैयारी में मंदिर प्रबंधन जुटा है। वहीं उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को नुकसान होने से बचाव के लिए पांच सुझाव दिए हैं।

मंदिर के प्रबंधक प्रशासन मुनीष कुमार ने बताया कि 23 नवम्बर को बिहार पंचमी के दिन बांकेबिहारी महाराज का प्राकट्योत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन निधिवनराज में स्थित बांके बिहारी महारजा के प्राकट्य स्थल का अभिषेक होगा। इसके बाद निधिवनराज से भव्य शोभयात्रा प्रात: शुरू होगी, जो कि बांकेबहारी मंदिर आएगी। इसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश से आकर भक्तजन शामिल होते हैं।

भक्तों के लिए सुझाव

-श्रद्धालु अपने साथ किसी भी प्रकार का बैग एवं कीमती सामान न लाएं

-श्रद्धालु जेबकतरों, चेन कतरों, लपकों एवं मोबाइल चोरों से सावधान रहें

-भीड़ के दौरान मंदिर में छोटे बच्चों, वृद्धों, विकलांगों एवं रोगियों को न लाएं

-भक्तजन अपने परिजनों की जेब में पता एवं फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखें, ताकि बिछुड़ने पर संपर्क हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें