ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबाजना रिश्वत काण्ड : जेई निलम्बित, दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित

बाजना रिश्वत काण्ड : जेई निलम्बित, दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित

नौहझील। रिश्वत लेने के आरोप में अधीक्षण अभियंता ने बाजना के अवर अभियंता सचिन कुमार को भ्रष्टाचार में लिप्त होना सिद्ध पाए जाने पर निलंबित कर दिया...

बाजना रिश्वत काण्ड : जेई निलम्बित, दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 01 Aug 2019 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली विभाग के जेई को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। रिश्वत लेने के आरोप में अधीक्षण अभियंता ने बाजना के अवर अभियंता सचिन कुमार को भ्रष्टाचार में लिप्त होना सिद्ध पाए जाने पर निलंबित कर दिया है।बताते चलें कि कई माह से बाजना विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता सचिन कुमार की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें आती रहती थीं। उनकी इसी शिकायत को लेकर बुधवार को बाजना बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता सोनू प्रधान, अंशु नोहवार, अजय सरपंच, रिंकू प्रधान, पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित चौधरी, देवेंद्र सिंह पूर्व प्रधान आदि ने धरना दिया था। धरने में अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह भी किसानों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना। कस्बा बाजना निवासी नर्मदा देवी पत्नी बृजपाल सिंह से अवर अभियंता सचिन कुमार द्वारा नलकूप संयोजन के लिए 85,000 रुपये लिए गए, जबकि उन्हें मात्र 27,000 रुपये की पावती रसीद दी गई। इस बात को लेकर पीड़ित महिला ने किसान संगठनों से संपर्क किया और अपनी पीड़ा का इजहार किया। इतना ही नहीं जांच में प्रथम दृष्टया संविदा कर्मी मनीष, प्रेमवीर, सुभाष आदि के माध्यम से अवर अभियंता द्वारा 85,000 लिए जाने एवं 27000 की रसीद नर्मदा देवी को दिए जाने संबंधी ऑडियो भी विभाग को प्राप्त हुआ है। अधीक्षण अभियंता अजय गर्ग ने अवर अभियंता सचिन को भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में निलंबित करते हुए विद्युत वितरण खंड मांट से सम्बद्ध किया है। अब उनकी जगह अवर अभियंता नौहझील अरविंद अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। साथ ही अधीक्षण अभियंता द्वारा दो सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय मथुरा एवं विद्युत वितरण खंड मांट के सहायक लेखाकार अमरेश कुमार इस मामले की जांच कर एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। तीनों संविदा कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें