Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराBaba Kadera Singh Vidya Mandir organizes speech competition in Nagla Akkha

विद्या मंदिर में हुई भाषण प्रतियोगिता आयोजित

115 students participated in a class-wise speech competition at Baba Kadera Singh Vidya Mandir in Nagla Akkha. Students presented speeches on proposed topics. Yash Choudhary from Aravali House,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 7 Aug 2024 07:14 PM
share Share

बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर नगला अक्खा में बुधवार को कक्षावार भाषण प्रतियोगिता कराई गईं। इसमे 115 छात्र-छात्राओं ने कक्षावार प्रस्तावित विषयों पर भाषण प्रस्तुत किए l कक्षा सात में छात्रों में अनुशासन व मित्र की भूमिका पर अरावली सदन के यश चौधरी प्रथम, निलिगिरी सदन की राधिका पाण्डेय द्वितीय एवं हिमालय सदन की जानवी व विंध्याचल सदन के देव तृतीय रहे। कक्षा आठ में जीवन में वृक्ष बचाओ पर हिमालय सदन की लाव्य प्रथम, अरावली सदन की प्रिय कुंतल व नीलिगिरी सदन की दीक्षा द्वितीय, अरावली सदन की कृष्णा प्रिया व निलिगिरी सदन की यशवी तृतीय रहीं। कक्षा नौ में स्वच्छता का महत्व पर अरावली सदन की अनिका प्रथम, हिमालय सदन की चेतना द्वितीय, अरावली सदन की साक्षी तृतीय रहीं। चेयरमैन सुरेश सिंह ने कहा कि आत्मविश्वास बढाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में छात्रों को भाग लेना चाहिए। इससे छात्रों की छुपी प्रतिभा निखरने का आत्मविश्वास पैदा होता है। प्रबंध निदेशक गौरव सिंह ने प्रतिभागियों द्वारा व्यक्त विचारों से अन्य छात्रों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्रबंधक प्रह्लाद सिंह, शिक्षा प्रभारी एसबी सिंह, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह, कॉर्डीनेटर बिपिन सिंह, कैलाश बहुगुणा, ओमप्रकाश, चंद्रेश यादव, राधा वर्मा, राकेश रहिजा आदि रहे I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें