ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराभगवान राम ने आश्रम में पड़ी शिला का किया उद्धार

भगवान राम ने आश्रम में पड़ी शिला का किया उद्धार

मैनपुरी। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में शहर के आगरा रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में गुरुवार को अहिल्या उद्धार और पुष्प वाटिका...

भगवान राम ने आश्रम में पड़ी शिला का किया उद्धार
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीFri, 08 Oct 2021 07:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मैनपुरी। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में शहर के आगरा रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में गुरुवार को अहिल्या उद्धार और पुष्प वाटिका लीला का मंचन किया गया। इससे पहली रामलीला का शुभारंभ कमेटी के सदस्यों ने भगवान के स्वरूपों की आरती उतारकर किया।

राक्षसों और दुष्ट आत्माओं से साधु संतों की रक्षा करने के लिए ऋषि विश्वामित्र के साथ उनके आश्रम जाते समय रास्ते में एक आश्रम पड़ता है जहां सब कुछ जीवंत है लेकिन कोई जीवात्मा नहीं है। विश्वामित्र जी आश्रम के बारे में बताते हैं और आश्रम में पड़ी शिला (अहिल्या) के बारे में पूरी कहानी बताते हैं। भगवान राम अपने चरण से स्पर्श कर ऋषि पत्नी अहिल्या का उद्धार करते हैं। बड़े बड़े राक्षसों का संहार करने के बाद राम और लक्ष्मण ऋषि विश्वामित्र जी के साथ मिथिला राज्य के लिए प्रस्थान करते हैं जहां वहां की राजकुमारी सीता का स्वयंवर हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें