ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराकलाकारों ने भजन गायन से समारोह में बांधा समां

कलाकारों ने भजन गायन से समारोह में बांधा समां

छटीकरा। सामलिया रिसोर्ट जैंत पर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें इस्कॉन मंदिर वृंदावन के कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर...

कलाकारों ने भजन गायन से समारोह में बांधा समां
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 30 Jan 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सामलिया रिसोर्ट जैंत पर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें इस्कॉन मंदिर वृंदावन के कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय चतुर्वेदी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवैध हरिओम चतुर्वेदी ने कलाकारों को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि बृजभूमि के कलाकार पहले से ही सांस्कृतिक कला में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाते रहे हैं। इन कलाकारों को उत्साहित करना जरुरी, जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहे। रिसोर्ट के एमडी व कार्यक्रम संयोजक ठा. यशवीर सिंह राघव ने समाज के हरिओम चतुर्वेदी व अन्य अतिथियों का माला दुपटटा पहनाकर सम्मान किया। इसमें भाकियू भानु गुट के ठा. किरन पाल सिंह, लोकेश चौधरी, मंथन गुप्ता, कमल राघव, अजय शर्मा, भुवनेश, राहुल, चोखन, धर्मेंद्र राघव, श्याम विहारी, भूरा प्रधान, प्रवीन चौहान, एसआई राघवेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, ज्ञानेश वाजपेयी, गोविंद लम्बरदार, हरवीर पुंडीर, रवि पहलवान, डॉ. एसके सिंह, डॉ. भावना गुप्ता आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें