भीषण गर्मी में पीपीई किट पहने एंबुलेंस चालक की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। चालक के बेहोश होने से अफरा-तफरी मच गई। गुरुवार को राया स्वास्थ्य केन्द्र से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर 108 एंबुलेंस कोविड हॉस्पिटल के लिए चली। एंबुलेंस को भंवर सिंह चला रहा था। गर्मी में पीपीई किट पहनने से चालक की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिससे वह बेहोश हो गया। किसी प्रकार पॉजिटिव मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पीपीई किट पहनने से कर्मचारियों की तबियत लगातार खराब होने पर एंबुलेंस कर्मचारियों के संगठन ने प्रोग्राम मैनेजर को पत्र दिया है।
अगली स्टोरी